shankarsuman

Jan 15 2024, 22:28

PM JANMAN कार्यक्रम के तहत बोआरीजोर के बाबूपुर पंचायत भवन के मैदान में National Mega Event कार्यक्रम का किया गया आयोजन
PM JANMAN कार्यक्रम के तहत बोआरीजोर के बाबूपुर पंचायत भवन के मैदान में National Mega Event कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

गोड्डा संवाददाता
शंकर सुमन

सोमवार को PM JANMAN कार्यक्रम के तहत् बोआरीजोर प्रखंड के बाबूपुर पंचायत भवन के मैदान में National Mega Event कार्यक्रम आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम के दौरान जनजाति कार्य मंत्रालय द्वारा देश के पीवीटीजी समुदायों के 100 जिलों में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिले के पीएम जनमन के लाभुकों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया गया और विभिन्न योजनाओं का लाभ पाकर उनके जीवन में हुए परिवर्तन के बारे में जानकारियां ली गई।ज्ञात हो कि 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में अनुसूचित जनजाति (एसटी) की आबादी 10.45 करोड़ है, जिसमें 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 75 समुदायों को विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के रूप में पहचाना गया है। ये पीवीटीजी सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक क्षेत्रों में कमजोरियों से जूझ रहे हैं।2023-24 में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों को बढ़ाने के लिए एक प्रधानमंत्री पीवीटीजी विकास मिशन शुरू किया गया , इस पहल का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण तक बेहतर पहुंच, साथ ही बढ़ी हुई सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी और पीवीटीजी के घरों और आवासों के लिए स्थायी आजीविका के अवसर जैसी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना है। व्यापक आईईसी अभियान शुरू में100 जिलों में शुरू किया गया है।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य इन जनजातीय समुदायों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करके पीवीटीजी परिवारों को व्यक्तिगत अधिकारों और बस्तियों को बुनियादी सुविधाओं से संतृप्त करना है। अभियान अवधि के दौरान, आधार कार्ड , सामुदायिक प्रमाणपत्र और जन धन खाते प्रदान किए जा रहे हैं क्योंकि ये अन्य योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड , पीएम किसान सम्मान निधि , किसान क्रेडिट कार्ड आदि जारी करने के लिए बुनियादी आवश्यकताएं हैं।उक्त कार्यक्रम के दौरान उपविकास आयुक्त ,गोड्डा के द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि इस कार्यक्रम के तहत् प्रत्येक पीवीटीजी परिवार को कवर करना है। जो दूरी, सड़क और डिजिटल कनेक्टिविटी की कमी के कारण पहुंच से बाहर है और उनके दरवाजे पर सुविधाओं का आभाव है।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गए जिसमें UIDAI - आधार पंजीयन एवं सुधार ,समाज कल्याण सुकन्या समृद्धि, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सुरक्षित मातृत्व अभियान, आंगनबाड़ी सेवाएं, जिला कल्याण वनाधिकार, PVTG कल्याण हेतु संचालित योजनाएं ,स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य जांच शिविर, मोबाईल मेडिकल युनिट,जे०एस०एल०पी०एस० वनधन विकास केन्द्र, स्वयं सहायता समूह,ग्रामीण विकासः पक्का आवास, आधारभूत सुविधाएँ, Multi Purpose Centre, जनधन खाता एवं वित्तीय सेवाएं, कृषि विभाग के अंतर्गत PM Kisan, K.C.C,जिला आपूर्ति कार्यालयः प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ,पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग के अंतर्गत पाइप से जलापूर्ति, जलजीवन मिशन, साफ-सफाई, अंचल कार्यालय से संबंधित जाति प्रमाण पत्र, राजस्व से संबंधित मामले, विद्युत विभाग के अंतर्गत गैर विद्युतीकृत घरों में बिजली सुविधा, सोलर लाईट,श्रम विभागः प्रधानमंत्री कौशल विकास, श्रमिकों का पंजीयन, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, शिक्षा विभागः समग्र शिक्षा अभियान, PVTG क्षेत्रों में प्राथमिक विद्यालयों की सुविधा उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम के दौरान मौके पर सचिन सौरव अवर निजी सचिव ,जनजातीय कार्य मंत्रालय, उप विकास आयुक्त ,गोड्डा स्मिता टोप्पो, प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी ,गोड्डा जेसी विनीता केरकट्टा, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा राजीव कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ,गोड्डा श्रवण राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,गोड्डा सह कल्याण पदाधिकारी ,गोड्डा अविनाश कुमार,प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी बोआरीजोर अभिषेक कुमार सिंह, बाबूपुर पंचायत की प्रमुख एवं मुखिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण,एवं ग्रामीण मौजूद थे।

shankarsuman

Jan 11 2024, 15:40

कनवारा पंचायत में सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप सिंह के द्वारा दर्जनों गरीब और असहाय लोगों के बीच में कंबल का किया गया वितरण
कनवारा पंचायत में सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप सिंह के द्वारा दर्जनों गरीब और असहाय लोगों के बीच में कंबल का किया गया वितरण।

गोड्डा संवाददाता
शंकर सुमन

गोड्डा जिला के कनवारा पंचायत के समाजसेवी प्रदीप सिंह के द्वारा गरीबों असहाय के बीच दर्जनों कंबल का वितरण किया। गया इस दौरान उन्होंने वैसे गरीब और सहायक के बीच में कंबल वितरण किया, जो पूर्व से खरीदने में सक्षम नहीं थे , वही क्षेत्र भ्रमण के दौरान अपने गांव पहुंचने के बाद उन्होंने वैसे वृद्ध महिला पुरुष व असहाय के बीच में उनकी परेशानी को देखकर एक दर्जन से अधिक लोगों के बीच कंबल का वितरण उन्होंने किया और उन्होंने कहा कि समाज के वैसे लोग जिन्हें हमारी मदद की आवश्यकता हो कभी भी मुझे निस्वार्थ भावना से याद कर सकते हैं मैं उनकी सेवा में सदैव तत्पर पर रहूंगा, साथ ही पिछले कई वर्षों से लगातार अपने क्षेत्र में समाज के वैसे लोगों को व सहयोग कर रहे हैं ,जो काफी गरीब असहाय है,ज्ञात हो की श्री सिंह कोविड-19 में भी कई गरीब और असहाय लोगों के बीच में कई ऐसे सामाजिक कार्य किए हैं जिसके लेकर लोगों में एक चर्चा का विषय बना हुआ है।

shankarsuman

Jan 08 2024, 18:28

समाहरणालय सभागार में जिला अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जिशान कमर की अध्यक्षता में सम्पन्न
समाहरणालय सभागार में जिला अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जिशान कमर की अध्यक्षता में सम्पन्न। गोड्डा संवाददाता

गोड्डा समाहरणालय स्थित सभागार में जिला अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जिशान कमर की अध्यक्षता आयोजित किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने पूर्व में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की साथ ही वर्तमान में अस्पताल प्रबंधन से जुड़े कई कार्यों के प्रस्ताव के अलावा घटनोत्तर स्वीकृति हेतु विमर्श किया गया। वहीं बताया गया कि पूर्व में दिए गए सभी निर्देश के अनुपालन में कार्य करा लिया गया है। वहीं वर्तमान में इनवर्टर क्रय, नेत्र शल्य कार्य हेतु आई इंस्ट्रूमेंट क्रय, कचड़ा रखाव हेतु जगह, जल निकासी के लिए नाली, शाकपीट निर्माण करने सहित सदर अस्पताल, गोड्डा के द्वितीय तल पर नवनिर्मित भवन में वार्ड एवं पुराने वार्ड के संचालन हेतु 130 पीस नए बेड, तकिया, मेट्रेस, बेडसाइड लॉकर, स्लाईन स्टैंड, बेडसाइड स्क्रीन, मेडिसिन ट्रॉली क्रय हेतु कई प्रस्तावों पर घटनोत्तर स्वीकृति हेतु समिति के द्वारा विमर्श किया गया। वहीं उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी जैसी विनीता केरकेट्टा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सदर अस्पताल, गोड्डा के द्वितीय तल पर नवनिर्मित भवन का भौतिक सत्यापन करते हुए वार्ड के संचालन हेतु उपयोग होने वाले सामग्री एवं आवश्यक मशीन उपकरण की सूची बनाते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। आगे, उपायुक्त ने अस्पताल में सभी सुविधाएं दुरुस्त रखने एवं साफ सफाई दवा आदि के समुचित उपलब्धता को लेकर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।मौके पर सिविल सर्जन डॉ० अनंत कुमार झा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी जैसी विनीता केरकेट्टा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

shankarsuman

Jan 08 2024, 04:26

पथरगामा डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल के बच्चों को विक्रमशिला विश्वविद्यालय का शैक्षणिक परिभ्रमण कराया गया
पथरगामा डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल के बच्चों को विक्रमशिला विश्वविद्यालय का शैक्षणिक परिभ्रमण कराया गया।
गोड्डा संवाददाता
शंकर सुमन

रविवार को डीएवी पब्लिक स्कूल पथरगामा के द्वारा बच्चों को विक्रमशिला विश्वविद्यालय का शैक्षणिक परिभ्रमण कराया गया l परिभ्रमण के दौरान बच्चों ने पूरा आनंद लिया साथ ही विश्वविद्यालय के बारे में जानकारी भी प्राप्त की l। शिक्षकों ने बताया कि विश्वविद्यालय का निर्माण पाल वंश के शासक राजा धर्मपाल ने करवाया था ,इसका निर्माण सातवीं शताब्दी के अंत में हुआ था ,यह प्राचीन विश्वविद्यालय में एक है l यहां कला, विज्ञान, ज्योतिष, चिकित्सा जैसे अनेक विषयों की पढ़ाई होती थी, इस विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर स्वामी दीपांकर जैसे प्रसिद्ध विद्वान हुए, जिन्होंने अनेक ग्रंथों की रचना की थी l छात्रा ऋतिका गुप्ता ने बताया कि प्राचीन धरोहर को देख हम सभी छात्र काफी प्रफुल्लित हुए l हम लोगों को इस विश्वविद्यालय का परिभ्रमण कर काफी कुछ सीखने को मिला l निदेशक संतोष कुमार महतो ने कहा कि नव वर्ष के अवसर पर प्रत्येक वर्ष बच्चों को परिभ्रमण कराया जाता है पर हम लोग ऐसी जगह बच्चों को लेकर जाते हैं जहां बच्चों में शिक्षा के प्रति जागृति हो l जहां बच्चों को कुछ शिक्षा प्राप्त हो l मौके पर सभी शिक्षक गण मौजूद थे l

shankarsuman

Jan 07 2024, 19:18

जनकल्याण सेवा समिति, महागामा के तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे भव्य 9 दिवसीय श्रीरामकथा के भूमि पूजन का कार्यक्रम का हुआ आयोजन
गोड्डा संवाददाता
शंकर सुमन

जनकल्याण सेवा समिति, महागामा के तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे भव्य 9 दिवसीय श्रीरामकथा के भूमि पूजन का कार्यक्रम महर्षि मेंही आश्रम के ठीक सामने मौजूद मैदान में किया गया। उपस्थित समिति के सचिव रंजीत गुप्ता ने बताया कि श्रीराम कथा के धार्मिक आयोजन को लेकर आज पूरे भक्ति भाव के साथ भूमि पूजन एवम ध्वज स्थापना कार्यक्रम किया गया। समिति की ओर से 22 जनवरी सुबह 10 बजे से कलश यात्रा निकालने की भी योजना बनाई गई हैं । जिसमे 1008 कलश की व्यवस्था की गई हैं। वही समिति के संयोजक शंभू भगत ने बताया कि 22 जनवरी संध्या 4 बजे से रात के 9 बजे तक राम कथा की अमृत वर्षा होगी। राम कथा के लिए वृंदावन से परम पुज्य संत श्री गोविंद शरण जी महाराज महागामा की धरती पर पधार रहे हैं। आगे कहा की भूमि पूजन के उपरांत इस राम कथा को लेकर ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। भूमि पूजन के कार्यक्रम में मुरारी साह , गौरीशंकर गुप्ता, सुमित कुमार, संजय टिबरेवाल , राजीव रंजन भगत, राजेश मिश्रा, प्रदीप पोद्दार, अरविंद पोद्दार, मोहन केशरी, संतोष गुप्ता, रामप्रवेश गुप्ता , पिंटू गुप्ता, पप्पू भगत, योगेंद्र यादव, पवन जायसवाल, विजय पंडित, अजय जायसवाल, प्रिंस गुप्ता, शिवम पोद्दार, सूरज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

shankarsuman

Jan 07 2024, 18:06

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने महागामा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अक्षत्र कार्यक्रम का किया आयोजन।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने महागामा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अक्षत्र कार्यक्रम का किया आयोजन।
गोड्डा संवाददाता
शंकर सुमन

रविवार को महागामा के दुर्गा मंदिर के पीछे , सोनार मोहल्ला एवं विश्वासखानी पंचायत के संग्रामपुर ,खुर्द डुमरिया, रामकोल एवं विश्वासखानी गांव में श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में हो रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा के हेतु आए निमंत्रण के लिए पूजित अक्षत को इन सभी गांव के सभी घरों में वितरण किया गया। जिससे कि आम लोगों के बीच श्रद्धा का भाव जागृत हुआ इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं और ग्राम वासियों ने मिलकर हर घरों में अक्षत वितरण किया और बताया की 22 जनवरी 2024 शुक्ल पक्ष द्वादशी को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है उसे दिन सभी देशवासियों को अपने अपने घरों में दीप जलाकर दिवाली मनाई , और वर्षों बाद श्री राम भगवान जो अपने गर्भ ग्रह में प्रवेश कर रहे हैं इसके लिए हर्षो उल्लास के साथ दीवाली मनाई और अपनी खुशी व्यक्त करें। इस अक्षत वितरण कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं उसके अनुसांगिक संगठन के कार्यकर्ता बंधु एवं गांववासी और माता बहनों के द्वारा भी साथ में मिलकर घर-घर जाकर अक्षत वितरण किया गया। इस अक्षत वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला शारीरिक प्रमुख शुभेंदु शेखर, खंड कार्यवाह ऋतिक कुमार, सह खंड कार्यवाह रामेंद्र भारती , संजय कुमार, अमरजीत कुमार ,कैलाश कुमार, राकेश कुमार, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड संयोजक संदीप जयसवाल, भारतीय जनता पार्टी के महागामा मंडल के मंत्री मुन्ना झा, मंडल संयोजक अंशु ठाकुर मंडल सहसंयोजक जयकांत मालाकार, विवेकानंद भगत, उषा जायसवाल,सदानंद यादव आदि कार्यकर्ता बंधु एवं ग्राम वासियों के सहयोग से यह अक्षत वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

shankarsuman

Jan 07 2024, 17:55

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आया पूजित अक्षत का घर-घर वितरण
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आया पूजित अक्षत का घर-घर वितरण

ठाकुर गंगटी( गोड्डा )संवाददाता
दिवाकर पोद्दार

गोड्डा जिला के ठाकूर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के मोरडीहा सहित दर्जनों गांव में रविवार को सैकड़ों युवाओं की टोली द्वारा जुलूस के रूप में घर-घर जाकर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए पूजित अक्षत को घर-घर जाकर वितरित किया गया और 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण दिया गया।बताते चलें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारतीय जनता पार्टी व अन्य हिंदू संगठनों द्वारा अयोध्या से आया पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र सभी घरों तक पहुंचाने का राष्ट्र व्यापी कार्य क्रम चलाया जा रहा है। ताकि सैकड़ों वर्षों के संघर्ष के उपरांत अयोध्या में बनकर तैयार श्री जन्म भूमि मंदिर में 22जनवरी को हो रहे भगवान श्री राम के प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा कार्य क्रम में अपार लोग पहुंच सके। रविवार को आयोजित मोरडिहा पंचायत के इस कार्यक्रम में सैकड़ो युवाओं की टोली आगे आगे सुसज्जित रथ पर भगवान ध्वज लिए और डीजे की धुन पर जय श्री राम के नारों के साथ घर-घर पहुंचे और माता बहनों को अक्षत दिया और कार्यक्रम के बारे में बताते हुए निमंत्रण पत्र सोपा। युवाओं में काफी जोश दिख रहा था और जमकर नारेबाजी की जा रही थी कार्यक्रम में शामिल होने वालों में एडवोकेट दीपक कुमार साह, पत्रकार फूलचंद पोद्दार, समाजसेवी जयकांत यादव ,जितेंद्र शाह, अमरेंद्र कुमार आजाद ,गौतम सिंह, पुनीत राज, मिथिलेश रंजन ,पूर्व मुखिया उमेश कुमार शाह ,चीकू झा, मंटू चौधरी, प्रीतम यादव ,सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।

shankarsuman

Jan 07 2024, 09:06

महागामा में मनाया गया पतंजलि योगपीठ का 29 वां स्थापना दिवस
महागामा में मनाया गया पतंजलि योगपीठ का 29 वां स्थापना दिवस।
गोड्डा संवाददाता
शंकर सुमन

पतंजलि योगपीठ का 29वां स्थापना दिवस पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास जिला सोशल मीडिया प्रभारी सह योग प्रशिक्षक निर्मल केशरी की अध्यक्षता में मनाया गया। मौके पर औषधि युक्त हवन एवं सामूहिक योगाभ्यास भी किया गया। योग प्रशिक्षक निर्मल केशरी ने जानकारी देते हुए बताया कि योग, आयुर्वेद, स्वदेशी, वैदिक संस्कृति सेवा साधना एवं संघर्ष के तीन दशक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया। मौके पर स्वामी बाबा रामदेवजी के संदेश को सुनाकर स्वदेशी एवं राष्ट्र प्रेम के आंदोलन में बढ़-चढ़कर सहभागिता करने का आह्वान किया गया। उन्होंने बताया कि स्वामी बाबा रामदेवजी एवं उनके परम शिष्य आचार्य बालकृष्ण द्वारा पतंजलि योगपीठ स्थापना के बाद पांच हजार साल पुरानी योग विद्या को गांव-गांव एवं कई विकसित देशों में उस देश के नागरिकों के बीच लोकप्रिय बनाने का काम किया गया है। चिकित्सा के क्षेत्र में सैकड़ो रोगों को पूर्णतः क्योर कर- के आयुर्वेद का मान-सम्मान को विश्व पटल पर स्थापित किया है। आज योग, आयुर्वेद, वैदिक शिक्षा के माध्यम से देश को समृद्ध बनाने का कार्य चल रहा है। पतंजलि की योग आयुर्वेद से प्रारंभ हुई यात्रा आज विविध क्षेत्रों में नित नए कृतिमान गढ़ रही है। जानकारी हो कि भारतीय संस्कृति की प्राचीनतम धरोहर योग प्राणायाम के द्वारा भारत की गौरवशाली परंपरा को पुनः उजागर करने के लिए पतंजलि योगपीठ की स्थापना की गई थी।

shankarsuman

Jan 06 2024, 22:21

अबुआ आवास को लेकर 8 एवं 9 जनवरी को फिर से ऑनलॉन हो रहा है। जो छूटे हुए हैं ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं।
अबुआ आवास को लेकर 8 एवं 9 जनवरी को फिर से ऑनलॉन हो रहा है। जो छूटे हुए हैं ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं।

गोड्डा संवाददाता

झारखंड सरकार द्वारा गृहविहीन या कच्चे घरों में रह रहे गरीब लोगों को पक्का घर उपलब्ध कराने हेतु राज्य संपोषित योजना के रूप में "अबुआ आवास योजना" (AAY) शुरू किया गया है। राज्य का कोई भी अहर्ताधारी नागरिक पक्का आवास से वंचित नहीं रहे इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा यह महत्वपूर्ण पहल की गई है । सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में यदि किन्हीं आवेदकों का नाम अबुआ आवास में प्रविष्टि हेतु छूट गया हो तो संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क कर अपना प्रविष्टि दिनांक 08 .01.2024 एवं 09.01.2024 को कराकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। अबुआ आवास योजना के लिए आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज • आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार से प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर • मनरेगा जॉब कार्ड की छायाप्रति • आवेदनकर्ता के आधार कार्ड की छायाप्रति • आवेदनकर्ता के वर्तमान में चलंत बैंक पासबुक की छायाप्रति • जमीन के दस्तावेज की छायाप्रति • पारिवारिक विवरणी • आवेदनकर्ता का वर्तमान में चलंत मोबाइल नंबर =============================== योजना की मुख्य विशेषताएं- • यह योजना 100 प्रतिशत राज्य सरकार सम्पोषित योजना होगी। • AAY अन्तर्गत स्थानीय सामग्री तथा डिजाइन का उपयोग करते हुए तीन कमरे के आवास का निर्माण न्यूनतम 31 वर्ग मीटर मे किया जाएगा, जिसमें स्वच्छ रसोईघर भी शामिल है । • AAY घरों को अनिवार्य रूप से परिवार की महिलाओं के नाम पर पंजीकृत किया जाएगा। महिला की मृत्यु या अनुपस्थिति की स्थिति में, परिवार के मुखिया के नाम पर आवास पंजीकृत किया जा सकता है। • प्रति यूनिट आवास की सहायता राशि 4 किश्तों में कुल 2.00 लाख रूपए होगी । • *स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (SBM) या किसी अन्य समर्पित स्रोत के साथ अभिसरण के माध्यम से शौचालय निर्माण के लिए सहायता दिये जाने का प्रावधान है। • घर के निर्माण के लिए यूनिट सहायता राशि के अलावा मनरेगा के तहत अधिकतम 95 मानव दिवस अकुशल मजदूरी भुगतान करने का प्रावधान है।

shankarsuman

Jan 06 2024, 22:20

गंगटाकला में विधायक अमित मंडल के पहल पर 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया ग्रामीणों में हर्ष।
गंगटाकला में विधायक अमित मंडल के पहल पर 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया ग्रामीणों में हर्ष।
गोड्डा संवाददाता
शंकर सुमन

गोड्डा जिला के पथरगामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गंगटाकला ग्राम का 100 केवी ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाने के उपरांत ग्रामीणों द्वारा गोड्डा विधायक अमित मंडल को लिखित पत्र बदलवाने हेतु दिया था, गोड्डा विधायक ने अनुशंसित पत्र बिजली बिभाग प्रतिनिधि गप्पू सिन्हा को देते हुए त्वरित समाधान हेतु कहा। गप्पू सिन्हा ने सभी विभागीय कार्रवाई करवाते हुए ट्रांसफार्मर निर्गत कराया ग्रामीणों में काफी हर्ष का माहौल था, एवं ग्रामीणों ने गोड्डा विधायक एवं प्रतिनिधि गप्पू सिन्हा को धन्यवाद आभार व्यक्त किया है, वही मौके पर प्रवीण कुमार दर्वे, सरगुन यादव, दीपक दरवे, अनिल तिवारी, अमित पांडे, सुरेंद्र सिंह के साथ अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे।